युवती के खाता में 99 लाख रुपया आने से परिवार में दहशत
Panic in the family due to the arrival of 99 lakh rupees in the account of the girl
बलिया। रुकुनपुरा गांव की रहने वाली किशोरी सरोज का इंडियन बैंक (पहले इलाहाबाद बैंक) की बांसडीह शाखा में खाता है। सोमवार शाम उसके मोबाइल फोन पर उसके खाते में 99 लाख रुपये जमा होने की जानकारी मिली। सरोज ने तत्काल ही मां के साथ बैंक पहुंची और खाते में जमा रकम की जानकारी ली तो बताया गया कि नौ करोड़ 99 लाख चार हजार 736 रुपये है। कर्मचारियों ने बताया कि खाते के लेन-देन पर रोक लगा दी गई है। खाता में दस करोड़ रुपये की बात सुनते ही किशोरी के होश उड़ गये। ताया कि वर्ष 2018 से ही उसका खाता संचालित है। दो वर्ष पहले ही कानपुर देहात जनपद के ग्राम पाकरा, पोस्ट बाधीर से निलेश नाम के व्यक्ति ने सरोज को फोन कर पीएम आवास दिलाने के नाम पर आधार कार्ड व फोटो आदि मांगा। इसके बाद में सरोज के नाम से डाक से एटीएम कार्ड आया। उसे भी कानपुर के निलेश ने मांगा तो सरोज ने पते पर रजिस्ट्री कर दिया है। इसके साथ सरोज ने एटीएम का पिन भी बता दिया।