undefined

कई जिलों के सीएमओ समेत 13 वरिष्ठ अधिकारी बदले

शासन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार जिला चिकित्सालय रायबरेली के वरिष्ठ परामर्शदाता डाॅ. अजय सिंह गौतम को सीएमओ गोंडा बनाया गया है। झांसी के जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. डीके गर्ग को सीएमओ ललितपुर, सीएमओ मेरठ डाॅ. राजकुमार को मेरठ मंडल में ही संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है।

कई जिलों के सीएमओ समेत 13 वरिष्ठ अधिकारी बदले
X

लखनऊ। मंगलवार को प्रदेश में 13 वरिष्ठ चिकित्साधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया। इनमें कई मुख्य चिकित्साधिकारी शामिल हैं।

आज शासन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार जिला चिकित्सालय रायबरेली के वरिष्ठ परामर्शदाता डाॅ. अजय सिंह गौतम को सीएमओ गोंडा बनाया गया है। झांसी के जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ. डीके गर्ग को सीएमओ ललितपुर, सीएमओ मेरठ डाॅ. राजकुमार को मेरठ मंडल में ही संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाया गया है। जिला संयुक्त चिकित्सालय संजय नगर गाजियाबाद के वरिष्ठ परामर्शदाता डाॅ. अखिलेश मोहन को मेरठ का सीएमओ बनाया गया है। सीएमओ सुल्तानपुर डाॅ. चंद्रभूषण नाथ त्रिपाठी को अयोध्या जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता, डाॅ. राम मनोहर लोहिया आयुघ्र्विज्ञान संस्थान लखनऊ के वरिष्ठ परामर्शदाता डाॅ. धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी सीएमओ सुल्तानपुर, सीएमओ प्रयागराज डाॅ. गिरिजा शंकर वाजपेयी को अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय लखनऊ ट्रांसफर किया गया है।

सीएमएस जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर डाॅ. प्रभाकर राय को सीएमओ प्रयागराज, बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के वरिष्ठ परामर्शदाता डाॅ. सुरेश चंद्र कौशल को सीएमएस जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर, सीएमओ मीरजापुर डाॅ. ओमप्रकाश तिवारी को एसजीपीजी मंडलीय चिकित्सालय वाराणसी में वरिष्ठ परामर्शदाता तथा वरिष्ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्सालय वाराणसी डाॅ. प्रभु दयाल गुप्ता को सीएमओ मिर्जापुर की जिम्मेदारी दी गई है।

Next Story