कार में लिफ्ट देकर 14 साल की किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
पड़ोस के ही दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने उसे कार में बैठा लिया। कुछ दूरी पर उन युवकों ने अपने एक तीसरे साथी को भी कार में बैठा लिया था।
मथुरा। एक 14 साल की किशोरी को कार में लिफ्ट देने के नाम पर उस साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पीड़ित किशोरी के पिता द्वारा तीन युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सूत्रों के अनुसार चार नवंबर को किशोरी घर से निकली तो पड़ोस के ही दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने उसे कार में बैठा लिया। कुछ दूरी पर उन युवकों ने अपने एक तीसरे साथी को भी कार में बैठा लिया था। पिता द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि युवकों ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किशोरी को पिला कर उसे बेहोश कर दिया और इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बीच परिवार के लोग उसे ढूंढते रहे और आरोपी दुष्कर्म के बाद पीड़िता को अगले दिन उसके घर से कुछ दूरी पर छोड़कर आरोपी फरार हो गए। पीड़ित किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई। किशोरी के पिता ने इसके बाद आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर दी। तीन में से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।