undefined

183 दिन बाद दर्शन के लिए खुला संकट मोचन मंदिर

183 दिन बाद दर्शन के लिए खुला संकट मोचन मंदिर
X

वाराणसी । लाक डाउन में लगभग 183 दिनों बंद रहने के बाद विश्व प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर को आज भक्तों के लिए खोल दिया गया। इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन के अनुसार भक्तों को यहां दर्शन की अनुमति दी गई है ।

मंदिर में कोविड-19 नियमावली के अनुसार सरकार के नियमों का प्रशासन द्वारा पालन करते हुए श्रद्धालुओं को मास्क और सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए मंदिर में प्रवेश कराया गया । श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के पहले टनल से होकर गुजरना पड़ा। कोर्ट की रोक के बावजूद मंदिर प्रशासन द्वारा टनल से श्रद्धालुओं को प्रवेश कराया गया। मंदिर राेज सुबह 6 बजे से 10.30 बजे तक और शाम 3 बजे से 7.30 बजे तक भक्तों के लिए खोला जाएगा। बड़ी संख्या में लोग वहां दर्शन के लिए पहुंचे।

Next Story