23 साल पुराना है पीड़ित और आरोपी पक्ष का विवाद
हाथरस कांड की पीड़िता के गांव से मिली जानकारी और खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर भरोसा किया जाए तो पीड़िता के परिजन और एक आरोपी परिवार की करीब 23 साल पुरानी दुश्मनी है।
हाथरस। रेप कांड को लेकर जानकारी मिली है कि पीड़िता के परिजनों और एक आरोपी परिवार के बीच करीब 23 साल से दुश्मनी चली आ रही है।
खुफिया विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के पिता ने एक आरोपी संदीप के पिता पर एससी/एसटी ऐक्ट और मारपीट की रिपोर्ट लिखाई थी। ठाकुर बहुल बूलगढी गांव में वाल्मीकी समाज के लोग गिनती के हैं। गांव में ठाकुर समाज के दो गुट बताए गए हैं। इनमें एक गुट के साथ वाल्मीकी समाज के लोग हैं। दूसरा गुट युवती की मौत के आरोपी संदीप, रामू, लवकुश और रवि पक्ष का है। तीन आरोपी इसी गुट के और एक ही परिवार के बताएं जा रहे हैं। एक आरोपी रामू है। रवि रामू के चाचा का बेटा है और संदीप का नजदीकी रिश्तेदार है। ये सभी पीड़िता के पड़ोसी हैं। गांव से मिली जानकारी के अनुसार गुटबंदी की असल वजह एक प्लॉट पर मालिकाना हक को लेकर है।
उस प्लॉट पर ठाकुरों के दोनों गुटों की नजर थी। इसे लेकर अकसर तनाव होता था। जानकारी के मुताबिक हैवानियत की शिकार हुई युवती के पिता ने एक आरोपी के पिता और उसके भाई के खिलाफ 23 साल पूर्व मारपीट और एससी/एसटी ऐक्ट के तहत रिपोर्ट लिखाई थी। तब भी काफी तनाव रहा था, हालांकि बाद में समझौता हो गया था।