हरियाणा से लौट रहे 4 प्रवासी मजदूरों की सड़क हादसे में मौत
हादसे में गांव करणपुर कला निवासी विजय पुत्र मोतीलाल, जगरूप पुत्र सियाराम और गणपत पुत्र घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया।

बुलंदशहर। कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के डर से वापस लौट रहे मजदूर हादसे का भी शिकार हो रहे हैं। बुलंदशहर में हरियाणा से लौटते चार मजदूरों की सड़क हादसे में मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा भी किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अनूपशहर क्षेत्र के गांव करनपुर कला निवासी 6 मजदूर हरियाणा के जींद से घर वापस लौट रहे थे। मंगलवार रात्रि लगभग 12.30 बजे अनूपशहर क्षेत्र के गांव दुगरऊ के निकट गन्ना भरे ट्रक ने उनके वाहन में साइड से टक्कर मार दी। हादसे में गांव करणपुर कला निवासी विजय पुत्र मोतीलाल, जगरूप पुत्र सियाराम और गणपत पुत्र घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दानिश गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। रात्रि में ही मौके पर पहुंचे एसडीएम ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौके से फरार हो गया। उपचार के दौरान दानिश पुत्र फखरुद्दीन निवासी नरोरा की भी मृत्यु हो गई। हादसे की रिपोर्ट पीड़ित पक्ष से कमल सिंह पुत्र सीताराम निवासी ग्राम करनपुर कला द्वारा अनूपशहर कोतवाली में आरोपी अज्ञात चालक के खिलाफ दर्ज कराई गई है।