मेरठ में मिले 58 कोरोना पॉजिटिव
X
Shivam Jain14 Aug 2020 6:05 PM GMT
मेरठ। एक ही दिन में 58 कोरोना मरीज मिलने से हडकम्प मच गया। लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी की आज 2472 सैंपल लिए गए थे। जिनमे से 58 कोरोना पॉजिटिव मिले। जबकि 2 लोगो की मौत होगयी है जीने में से एक महिला कोणार्क कॉलोनी निवासी है और एक शास्त्रीनगर निवासी 72 वर्षीया महिला है। 58 कोरोना पॉजिटिव में से 7 पुलिसकर्मी , 13 छात्र ,16 महिलायें है।
Next Story