प्रदेश में 6 आईपीएस और 24 डीएसपी स्थानांतरित
एडीजी पीएसी मध्य जोन रामकुमार एडीजी साइबर क्राइम बनाए गए।
नयन जागृति29 Aug 2020 3:12 PM IST
लखनऊ । प्रदेश में शनिवार को 6 आईपीएसऔर 24 डीएसपी के स्थानांतरण किए गए हैं। आज जारी आदेशों में एडीजी पीएसी मध्य जोन रामकुमार एडीजी साइबर क्राइम बनाए गए। एडीजी विजिलेंस के पद पर रहे पीवी रामा शास्त्री को डीजी विजिलेंस का चार्ज सौंपा गया है। एडिशनल एसपी आजमगढ़ इलामारन जी एडिशनल डीसीपी नोएडा बने। डीजी जेल आनंद कुमार जेल के साथ सिविल डिफेंस के डीजी का कार्य भी देखेंगे
एडिशनल एसपी बुलंदशहर गोपाल कृष्ण चैधरी एडिशनल डीसीपी लखनऊ तथा एडिशनल एसपी वाराणसी मोहम्मद मुस्ताक एडिशनल एसपी रेलवे आगरा बनाए गए हैं।
Next Story