सब्जी मंडी में भीषण आग से 60 दुकानें जलकर राख
रात तकरीबन दो बजे मंडी से आग की लपटें उठी। इसके बाद मंडी के पास की बस्ती में शोर मचा तो लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंच गईं।

X
नयन जागृति5 Nov 2020 12:09 PM IST
फिरोजाबाद। बीती रात टूंडला स्थित सब्जी मंडी में भीषण आग से करीब 60 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग में दो बकरियां और एक वाहन भी जल गया। आग की घटना से लाखों रुपए का सामान राख हो गया।
सूत्रों के अनुसार टूंडला स्टेशन मार्ग किनारे सब्जी मंडी में कई दुकानों पर तिरपाल पड़े हैं। बुधवार रात तकरीबन दो बजे मंडी से आग की लपटें उठी। इसके बाद मंडी के पास की बस्ती में शोर मचा तो लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंच गईं। पुलिस ने दमकल विभाग की सूचना दी। देखते ही देखते पूरा बाजार आग की चपेट में आ गया।
Next Story