undefined

सब्जी मंडी में भीषण आग से 60 दुकानें जलकर राख

रात तकरीबन दो बजे मंडी से आग की लपटें उठी। इसके बाद मंडी के पास की बस्ती में शोर मचा तो लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंच गईं।

सब्जी मंडी में भीषण आग से 60 दुकानें जलकर राख
X

फिरोजाबाद। बीती रात टूंडला स्थित सब्जी मंडी में भीषण आग से करीब 60 दुकानें जलकर राख हो गईं। आग में दो बकरियां और एक वाहन भी जल गया। आग की घटना से लाखों रुपए का सामान राख हो गया।

सूत्रों के अनुसार टूंडला स्टेशन मार्ग किनारे सब्जी मंडी में कई दुकानों पर तिरपाल पड़े हैं। बुधवार रात तकरीबन दो बजे मंडी से आग की लपटें उठी। इसके बाद मंडी के पास की बस्ती में शोर मचा तो लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पहुंच गईं। पुलिस ने दमकल विभाग की सूचना दी। देखते ही देखते पूरा बाजार आग की चपेट में आ गया।

Next Story