undefined

यूपी में 75 प्रतिशत ग्रामीण उपभोक्ता नहीं करते भुगतान करते बिजली बिल

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में शहर के 30 प्रतिशत और गांव में 75 प्रतिश लोग बिल का भुगतान नहीं करते।

यूपी में 75 प्रतिशत ग्रामीण उपभोक्ता नहीं करते भुगतान करते बिजली बिल
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में शहर के 30 प्रतिशत और गांव में 75 प्रतिश लोग बिल का भुगतान नहीं करते।

ऊर्जा मंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी देते हुए कहा कि लोग सही समय पर बिल का भुगतान करें तो उन्हें ही सस्ती और निर्बाध बिजली का लाभ मिलेगा। श्रीकांत शर्मा ने इससे पहले मंगलवार को ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया है कि एक माह में हर एक स्मार्ट मीटर उपभोक्ता से व्यक्तिगत संपर्क करें। इस दौरान उनकी समस्याओं के निस्तारण करें और उनका फीडबैक हासिल करें। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पावर कार्पोरेशन के साथ ही वितरण कंपनियों के सभी प्रबंध निदेशक अपने स्तर से इसकी नियमित समीक्षा भी करें। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग 90 हजार करोड़ रुपये के घाटे में है। उन्होंने कहा कि सही बिल-समय पर बिल दे, जिससे उपभोक्ता सस्ती और निर्बाध बिजली के लिये समय पर भुगतान कर सकें।

Next Story