प्रमोशन पाने वाले 8 एआरटीओ को तैनाती मिली
प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने सभी के तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
X
नयन जागृति7 Oct 2020 7:02 AM GMT
लखनऊ । प्रमोशन पाने वाले 8 एआरटीओ को तैनाती मिल गई है।
प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रमोशन पाने वाले 8 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों नई तैनाती दे दी है। इसमें ललित कुमार को एआरटीओ प्रवर्तन आगरा, दयाशंकर एआरटीओ प्रवर्तन हरदोई, महेंद्र बाबू एआरटीओ प्रशासन मऊ, सर्वेश कुमार चतुर्वेदी एआरटीओ प्रशासन वाराणसी, विष्णु दत्त शर्मा एआरटीओ प्रवर्तन, अंबेडकरनगर, बृजेश एआरटीओ प्रशासन इटावा, रमेश चंद्र श्रीवास्तव एआरटीओ प्रशासन औरैया, सुधीर कुमार वर्मा एआरटीओ प्रवर्तन कानपुर नगर के पद पर तैनात किए गए हैं। प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने सभी के तैनाती के आदेश जारी किए हैं।
Next Story