बीच सडक पर तलवार से काटा केक, हवा में दागीं गोलियां
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ है, जिसमें युवक हवाई फायरिंग और तलवार से केक काटते दिख रहे हैं।

X
नयन जागृति19 Nov 2020 2:56 PM IST
लखनऊ। ठाकुरगंज के बालागंज में युवकों ने बीच सड़क पर जन्म दिन को लेकर जमकर उत्पात मचाया। बीस सडक पर तलवार से केक काटा और हवा में गोलियंां भी दागीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ है, जिसमें युवक हवाई फायरिंग और तलवार से केक काटते दिख रहे हैं।
एसीपी चैक आईपी सिंह ने बताया कि वॉयरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। जिसमें युवक नजर आ रहे हैं। एसीपी ने बताया कि युवकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के निर्देश बालागंज चैकी प्रभारी को दिए गए हैं। इसकी जांच और आरोपियों की पहचान के लिए आस-पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
Next Story