undefined

दादी की गोद से पांच साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ

वन विभाग के एक वाहन को भी ग्रामीणों ने पलट दिया और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की। दो वन दरोगा लापता बताए गये थे जो सुबह वापस आ गये हैं। वे ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए झाड़ियों के पीछे छिप गये थे।

दादी की गोद से पांच साल की बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ
X

बहराइच। एक दर्दनाक घटना में हिंसे तेंदुआ पांच साल की बच्ची को उसकी दादी की गोद से छीनकर ले गया। बाद में बच्ची का शव जंगल में पडा मिला। घटना से ग्रामीणों के आक्रोश व तनाव है।

बताया गया है कि मुर्तिहा रेंज के पास गोलहना गांव की सुमित्रा गुरुवार दोपहर बाद अपनी पोती पांच वर्षीय श्रेया को साथ लेकर खेत में काम करने गयी थी। करीब 3-4 बजे श्रेया को दादी गोद में बिठाकर खाना खिलाने लगी। तभी जंगल से निकलकर आया तेंदुआ दादी की गोद से मासूम को छीनकर जंगल की ओर भाग गया। सुबह उसका शव जंगल में मिल गया। इस पर आक्रोशित ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर पथराव कर दिया। पथराव में वन दरोगा समेत पांच वनकर्मी घायल हुए हैं। वन विभाग के एक वाहन को भी ग्रामीणों ने पलट दिया और कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की। दो वन दरोगा लापता बताए गये थे जो सुबह वापस आ गये हैं। वे ग्रामीणों के हमले से बचने के लिए झाड़ियों के पीछे छिप गये थे।

Next Story