छत पर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या

X
नयन जागृति20 Sep 2020 7:15 AM GMT
अमेठी। जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज के अलहर गांव में अज्ञात बदमाशों ने छत पर सो रहे एक 24 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। अज्ञात बदमाशों ने सुबह साढ़े 4 बजे के करीब 24 वर्षीय युवक को गोली मार दी। गोली चलने की आवाज़ पर परिजनों को सुनाई दी तो वह मौके पर पहुंचे। तब तक हमलवार मौके से फरार हो गए थे। युवक को आनन-फानन में परिजन जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय घायल युवक की हैदरगढ़ के पास मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
Next Story