हैवान बना गुरुकुल का आचार्यय सामने आया बर्बरता का वीडियो
छड़ी से पीटा, थप्पड़ जड़े फिर जमीन पर पटका
X
नयन जागृति9 Oct 2023 3:12 PM IST
सीतापुर के सिधौली इलाके के एक गुरुकुल में शिक्षक हैवान बन गया। स्कूल में छात्रों के सामने एक बच्चों को जमकर छड़ी से पीटा। उसके बाद भी जब गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बच्चे को उठाकर पटक दिया। किसी ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उसके बाद आचार्य ने खुद अपना वीडियो बनाकर सफाई दी। बताते हैं कि वायरल वीडियो में किशोरी बालिका आवासीय गुरुकुल ग्राम झाजन सिधौली के आचार्य सतीश शास्त्री एक बच्चे को गुरुकुल में जमकर पीट रहे हैं। पहले उन्होंने बच्चे को छड़ी से पीटा। उसके बाद बच्चों के सामने उठाकर पटक दिया। इससे वहां पर खड़े अन्य छात्र भी घबरा गए। वीडियो वायरल होने के बाद आचार्य के होश उड़ गए। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि बच्चे ने रुपये चोरी किए थे। उसके घरवालों को बुलाकर उनके सामने पीटा था।
Next Story