मेरठ और सहारनपुर से भी वायु सेवा शुरू होगी

X
नयन जागृति11 Sep 2020 5:38 AM GMT
लखनऊ । सब कुछ ठीक रहा तो मेरठ और सहारनपुर में भी हवाई सेवाएं मिलने लगेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केन्द्र सरकार से बरेली, सहारनपुर और मेरठ में एयरपोर्ट बनाने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए हुई वार्ता में अयोध्या, चित्रकूट तथा सोनभद्र एयरपोर्ट को लेकर चर्चा के दौरान केन्द्रीय मंत्री से बरेली, गाजियाबाद स्थित हिण्डन, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ तथा वाराणसी में एयरपोर्ट सम्बन्धी विकास कार्य किये जाने का आग्रह किया। योगी ने कहा कि बरेली, हिण्डन, सहारनपुर और मेरठ से भी वायु सेवा मिलने पर विमान सेवा का दायरा बढ़ेगा और इन क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ मिलेगा।
Next Story