आकाश आनंद ने की उत्तर प्रदेश सरकार की तालिबान से तुलना, केस दर्ज

लखनऊ । BSP वक्ता आकाश आनंद के खिलाफ केस दर्ज। आकाश आनंद सहित, उम्मीदवार महेंद्र सिंह यादव, अंश कालरा, श्याम अवस्थी सहित विकास राजवंशी पर केस। सभी 5 लोगों को अचार संहिता हिंसा भड़काने का का केस दर्ज। सीतापुर कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया केस। धारा 171C, 153B, 188, 505/2 125 में केस दर्ज।
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद ने सीतापुर में बीजेपी पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए बीजेपी को तुलना तालिबान से की। और कहा की
तीखा हमला किया है. उन्होंने यूपी बीजेपी की तुलना ये आतंकवादियों की सरकार है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश में बुलडोज़र की सरकार है, प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि बुलडोज़र की सरकार नहीं है। आकाश आनंद ने कहा कि NCRB का डाटा कहता है कि उत्तरप्रदेश में 16000 से ज्यादा कैडनैपिंग हुई हैं। ये कैसी सरकार है जो हमारी बहन-बेटियों की रक्षा नहीं कर सकती है। आकाश आनंद के इस बयान पर बीजेपी ने आकाश आनंद समेत 5 बसपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया है।