अखिलेश को कारोना वैक्सीन पर और UP के लोगों को उन पर भरोसा नहीं: केशव प्रसाद मौर्य
यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कोरोना का टीका न लगवाने के बयान पर यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को कारोना वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और यूपी के लोगों को उन पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि ये डॉक्टरों का अपमान है. उनको इसके लिए मांफी मांगनी चाहिए. आपको बता दें कि शनिवार को लखनऊ में 6 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जा रहा है।
शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फिलहाल मैं टीका नहीं लगावा रहा हूं. मैं बीजेपी की वैक्सीन पर कैसे भरोसा कर सकता हूं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी तो सभी को फ्री टीका लगेगा. हम बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवा सकते हैं।
अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं है और उत्तर प्रदेश के वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिलेश जी का वैक्सीन पर सवाल उठाना, हमारे देश के डाॅक्टरों और वैज्ञानिकों का अपमान है जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।