undefined

उत्तर प्रदेश में अल-कायदा मॉड्यूल का पर्दाफाश, चार आतंकवादी गिरफ्तार

नोएडा से गिरफ्तार हुआ जीशान अली, सोशल मीडिया के ज़रिए फैला रहे थे आतंक की विचारधारा

उत्तर प्रदेश में अल-कायदा मॉड्यूल का पर्दाफाश, चार आतंकवादी गिरफ्तार
X

उत्तर प्रदेश में आतंकी संगठन अल-कायदा के एक खतरनाक मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ है। गुजरात एटीएस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। बुधवार को गुजरात एटीएस ने प्रेस वार्ता में बताया कि इनमें दो आतंकी गुजरात से, एक दिल्ली से और एक नोएडा से पकड़ा गया है। नोएडा से गिरफ्तार आरोपी की पहचान जीशान अली के रूप में हुई है, जो नोएडा के सेक्टर-63 में रहता है। सभी आरोपी अल-कायदा इन इंडियन सब कॉन्टीनेंट (AQIS) से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।

नकली नोट और जहरीली सोच का गठजोड़

गिरफ्तार आतंकियों पर नकली नोटों के रैकेट को चलाने और साथ ही आतंकी विचारधारा के प्रचार का आरोप है। ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कुछ संदिग्ध ऐप्स की मदद से लोगों को कट्टरपंथ की ओर मोड़ रहे थे। ATS के अनुसार, चारों आरोपी युवाओं की ब्रेनवॉशिंग कर अल-कायदा में भर्ती कराने का काम कर रहे थे।

डिजिटल सबूत और संदिग्ध ऐप्स की मौजूदगी

ATS को आरोपियों के पास से कई सोशल मीडिया हैंडल, चैट्स और डिजिटल दस्तावेज मिले हैं। इसमें ऐसे ऐप्स का भी ज़िक्र है जो ऑटो-डिलीटिंग मैसेज फीचर के चलते जांच एजेंसियों की पकड़ में आसानी से नहीं आते। एटीएस की साइबर टीम फिलहाल सभी डिजिटल सबूतों की जांच में जुटी है। एजेंसियों को आशंका है कि इस मॉड्यूल के तार अन्य राज्यों या विदेशी नेटवर्क से भी जुड़े हो सकते हैं।

बड़ी आतंकी साजिश की आशंका

गुजरात ATS का यह ऑपरेशन एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है, और जल्द ही और गिरफ्तारियों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।


Next Story