undefined

और कसेगा शिकंजाः आजम खान से जेल में ही पूछताछ करेगी ईडी

प्रवर्तन निदेशालय ईडी की एक टीम आजम खान से सीतापुर जेल में शीघ्र ही पूछताछ करने पहुंचेगी।

और कसेगा शिकंजाः आजम खान से जेल  में ही पूछताछ करेगी ईडी
X

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं सांसद आजम खान की मुश्किलें अभी और भी बढने जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय ईडी की एक टीम आजम खान से सीतापुर जेल में शीघ्र ही पूछताछ करने पहुंचेगी। सूत्रों के अनुसार, जौहर विश्वविद्यालय से जुड़ी जमीन को ईडी अटैच कर सकती है। ईडी ने इस विश्वविद्यालय से जुड़े दस्तावेजों को जिला प्रशासन और हायर एजुकेशन आँथारिटी से मांगा है तथा पूछा गया है कि ये जमीन कैसे आजम खान को विश्वविद्यालय के लिए दी गई, क्योंकि ये जमीन एनमी प्राॅपर्टी एक्ट के तहत आती है। इससे पहले सपा सांसद पर ईडी ने एक मामला और दर्ज किया था। इससे पहले ईडी ने जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़े तमाम फंड और ट्रांजैक्शन की डिटेल जुटाई है।

दूसरी ओर बताया जाता है कि प्रदेश की योगी सरकार कुछ ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिससे आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम अगले 6 सालों तक चुनाव ही नहीं लड़ पायेंगे। अब्दुल्ला आजम को 72 महीनों तक चुनाव लड़ने से डिबार करने की योजना है। इस बात का खुलासा शासन के सूत्रों ने किया है। बताया जाता है कि पिछले साल दिसंबर में स्वार सीट से चुनाव जीतने वाले अब्दुल्ला आजम के निर्वाचन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था, तभी से इसकी तैयारी की जा रही थी। ज्ञातव्य है कि यूपी में योगी सरकार आने के बाद से सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें बढ़ी हैं। आजम और उनकी पत्नी-बेटे के खिलाफ कुल 83 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ में गिरफ्तारी से उन्हें स्टे मिल गया है। वहीं कुछ मामलों में जमानत मिल गई। फिलहाल आजम खान किसानों की जमीन हथियाने सहित कई मामलों में आरोपी हैं.

Next Story