हाथरस बेटी से दरिंगदगी पर गुस्सा, पुलिस पर पथराव, लाठीचार्ज, बाइक को आग लगाई
पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है। इस बीच गुस्साई भीड़ ने एक बाइक को आग लगा दी।

X
नयन जागृति30 Sept 2020 12:00 PM IST
हाथरस। हाथरस की बेटी के साथ्ज्ञ दरिंदगी पर आज गुस्से के बीच सफाईकर्मियों का प्रदर्शन अचानक उग्र हो गया। इसके बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया है। इस बीच गुस्साई भीड़ ने एक बाइक को आग लगा दी।
हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार दलित लड़की की मौत के बाद परिवार के विरोध के बावजूद पुलिस द्वारा उसका जबरन दाह संस्कार किए जाने को लेकर गुस्सा बढ रहा है। आज इस घटना के विरोध में जुलूस निकाल रहे लोगों को पुलिस ने मेण्डु रोड पर रोकने की कोशिश की तो भीड उग्र हो गई। हंगामा शुरू होने के बाद गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चलाईं इसमें कई लोगों को चोटें आईं। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पडे़।
Next Story