undefined

क्या यूपी में लाॅक डाउन की तैयारी है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले ही हाई कोर्ट ने भी प्रदेश सरकार को लॉकडाउन लगाए जाने का सुझाव दिया था, इसके मद्देनजर लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

क्या यूपी में लाॅक डाउन की तैयारी है
X

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना वायरस के बीच एक बार फिर लाॅक डाउन की आशकाएं बढ गई हैं। बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। एक दिन पहले ही हाई कोर्ट ने भी प्रदेश सरकार को लॉकडाउन लगाए जाने का सुझाव दिया था, इसके मद्देनजर लॉकडाउन लगाए जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

राजधानी लखनऊ में हजारों नए मरीज रोजाना सामने आ रहे हैं। श्मशान घाटों पर शवों की लाइनें लगी हैं। लोग बिना मास्क के अभी भी सड़कों पर नजर आ रहे हैं। इसके अलावा हरिद्वार कुंभ में हिस्सा लेने गए लोगों के वापस लौटने पर स्थिति और खराब होने की आशंका है। मुंबई में मिनी लॉकडाउन लगने के बाद वहां गए प्रवासी मजदूर एक बार फिर वापस अपने घर लौट रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार और तेज होने की आशंका है।

मंगलवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को दो-तीन हफ्ते के पूर्ण लॉकडाउन पर विचार करने की सलाह दी है। कोरोना मामले को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अजित कुमार की खंडपीठ ने मंगलवार को कहा कि नाइट या कोरोना कर्फ्यू संक्रमण फैलाव रोकने के छोटे कदम हैं। लॉकडाउन लगाना सही नहीं है, लेकिन जिस तरह संक्रमण फैल रहा है, उसे देखते हुए सरकार को ज्यादा संक्रमण वाले शहरों में लॉकडाउन पर विचार करना चाहिए।

Next Story