मेरठ व मुजफ्फरनगर तक अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दबोचे
आरोपियों के पास से तीन पिस्टल 32 बोर, 2 रिवाल्वर 32 बोर, 17 तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 32 बोर बरामद किए हैं।
मेरठ। एसटीएफ मेरठ यूनिट ने नौचंदी थाना क्षेत्र के किदवई नगर में छापा मारकर वेस्ट यूपी में तमाम जिलों में आॅन डिमांड अवैध हथियार सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से भारी संख्या में तमंचे पिस्टल व रिवाल्वर बरामद किए गए हैं। एसटीएफ दोनों से पूछताछ करने में जुटी है।
एसटीएफ के सीओ बृजेश सिंह ने जानकादी दी कि पकड़े गए आरोपी रहीस मुल्ला पुत्र इब्राहिम निवासी किदवई नगर, ऊंचा पीर, थाना लिसाड़ी गेट और शमसाद पुत्र इश्तियाक निवासी सराय बहलीम, सब्जी वाली गली, थाना कोतवाली हैं। आरोपियों के पास से तीन पिस्टल 32 बोर, 2 रिवाल्वर 32 बोर, 17 तमंचे 315 बोर, एक तमंचा 12 बोर, एक तमंचा 32 बोर बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि तमंचे को दो हजार से तीन हजार में बेचा जाता था। जबकि पिस्टल को 25 हजार से 30 हजार में मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, दिल्ली व अन्य स्थानों पर बेचते थे।