undefined

ढाई लाख के ईनामी बदन सिंह बद्दो के आलीशान मकान की कुर्की

मकान के भीतर की शानो-शौकत देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। बाथरूम में लटका विदेशी फानूस और किचन में रखी बेशकीमती क्राकरी कुख्यात के शानोशौकत और विलासिता की कहानी कह रही थी। बेडरूम में रखा डबल बेड और फर्नीचर भी बेशकीमती बताया जा रहा है।

ढाई लाख के ईनामी बदन सिंह बद्दो के आलीशान मकान की कुर्की
X

मेरठ। अपराधियों के खिलाफ प्रदेश में चल रहे अभियान के बीच शनिवार को पुलिस ने कुख्यात बदमाश ढाई लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदन सिंह बद्दो के आलीशान मकान की कुर्की की कार्रवाई की। इस मौके पर किसी भी विरोध को देखते हुए शहर के सभी थानों की पुलिस टीपीनगर बुलाई गई थी। शहर के पंजाबी पुरा में बद्दो के घर की कुर्की के समय भारी पुलिस बल तैनात रहा। फरार बदन सिंह बद्दो की तलाश में पुलिस काफी समय से जुटी है।

आज सुबह ढोल-नगाड़ों के साथ पुलिस अधिकारी जब बदन सिंह बददो के आवासीय इलाके पंजाबी पुरा में दाखिल हुए तो मोहल्ले के लोग अपने घर के दरवाजों पर खड़े होकर देखने लगे। बद्दो के आवास पर पहुंचते ही अधिकारियों ने माइक से मुनादी की और फिर कुख्यात के घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू की गईं। 28 मार्च 2019 को पुलिस कस्टडी से फरार होने के मामले में सीजेएम कोर्ट ने बद्दो की कुर्की के आदेश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने पंजाबीपुरा इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया। पुलिस ने घर में रखा सारा कीमती सामान जब्त कर लिया। मौके पर एएसपी, सीओ, पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद थे। पुलिस के अधिकारियों ने पूरे घर को खंगाला और उसके बाद घर के सामान को जब्त करने की कार्यवाही की गई। बताया जा रहा कि बद्दो के मकान में काफी सामान है, जिसको पुलिस कब्जे में लिया है। बताया गया कि बद्दो के इस मकान में उसकी बेटी और दामाद रहते हैं और इस मकान के बारे में कम ही लोग जानते हैं। पुलिस ने कुछ वक्त पहले कुख्यात योगेश भदौड़ा, शराब माफिया रमेश प्रधान की भी संपत्ति कुर्क की थी लेकिन बद्दो पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई थीं बदन सिंह बद्दो ने शराब की तस्करी, हथियारों की तस्करी, जमीनों पर अवैध कब्जे, सुपारी लेकर हत्या कराकर करोड़ों की अकूत संपत्ति अर्जित की। बता दें कि बदन सिंह बद्दो को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है। कुर्की के दौरान बदन सिंह बददों के मकान के भीतर की शानो-शौकत देखकर पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। बाथरूम में लटका विदेशी फानूस और किचन में रखी बेशकीमती क्राकरी कुख्यात के शानोशौकत और विलासिता की कहानी कह रही थी। बेडरूम में रखा डबल बेड और फर्नीचर भी बेशकीमती बताया जा रहा है। फर्नीचर देखने में सागौन की लकड़ी का प्रतीत हो रहा है। इसके अलावा पुलिस को लाखों रूपये कीमत की एलईडी और अन्य समान भी घर के भीतर से मिला। जिसे कुर्क कर लिया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

Next Story