undefined

आजम खां जेल से बेचेंगे अपनी दोनाली बंदूक

आजम खां के पास रिवाल्वर, रायफल और दोनाली बंदूक है। इसके अलावा उनकी पत्नी रामपुर विधायक डाॅ. तजीन फात्मा के पास राइफल और बेटे अब्दुल्ला के पास रिवाल्वर का लाइसेंस है। आजम खां के भाई शरीफ खां, पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां के पास भी दो से अधिक शस्त्र हैं।

आजम खां जेल से बेचेंगे अपनी दोनाली बंदूक
X

रामपुर। धोखाधड़ी में बेटे के साथ सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खां को अपनी दोनाली बंदूक बेचने की अनुमति मिल गई है।

केंद्र सरकार ने बीते वर्ष शस्त्र नियमावली में परिवर्तन करते हुए दो से ज्यादा लाइसेंसी शस्त्र रखने पर पाबंदी लगाई थी। इस पाबंदी से पूर्व रामपुर जनपद में कई नेताओं ने तीन-तीन शस्त्र लाइसेंस बनवा रखे थे। अब ऐसे नेताओं को अपना एक लाइसेंस सरेंडर करना है। आजम खां के पास रिवाल्वर, रायफल और दोनाली बंदूक है। इसके अलावा उनकी पत्नी रामपुर विधायक डाॅ. तजीन फात्मा के पास राइफल और बेटे अब्दुल्ला के पास रिवाल्वर का लाइसेंस है। आजम खां के भाई शरीफ खां, पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां के पास भी दो से अधिक शस्त्र हैं। पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता यूसुफ अली, पूर्व विधायक बीना भारद्वाज आदि पर दो से अधिक शस्त्र लाइसेंस होने पर जिलाधिकारी की ओर से पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे।

इस नियम के चलते आजम खां ने अपनी दो नाली बंदूक नंबर 4956 को बेचने की अनुमति जेल अधीक्षक के माध्यम से मांगी थी, जो दे दी गई है। इस संबंध में जेल अधीक्षक सीतापुर को पत्र भेजा गया है।

Next Story