रामपुर के चैराहे से भी हटा आजम का नाम
जिला मजिस्ट्रेट औंजनेय कुमार सिंह ने आजम खान के नाम की पट्टिका को बदलकर नई पट्टिका लगवा दी है। इसके साथ ही इस क्रॉसिंग को एक नया नाम सर्वधर्म समभाव भी दिया गया है।
X
नयन जागृति16 Nov 2020 9:11 AM GMT
रामपुर। जिला प्रशासन ने आजम खान का नाम शहर के एक प्रमुख चैराहे से हटा दिया है। यहां पर पालिका ने डीएम के नाम का शिलापट्ट लगा दिया है।
जिला प्रशासन के आदेश पर शहर के प्रमुख चैराहों का सुंदरीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में यह कदम उठाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट औंजनेय कुमार सिंह ने आजम खान के नाम की पट्टिका को बदलकर नई पट्टिका लगवा दी है। इसके साथ ही इस क्रॉसिंग को एक नया नाम सर्वधर्म समभाव भी दिया गया है। नए नाम के ऊपर रामपुर रजा लाइब्रेरी के स्तंभ की तस्वीर की होर्डिंग्स भी लगाई गई है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि मुझे आजम खान से कोई शिकायत नहीं है। मैं अपनी ड्यूटी करने के लिए यहां हूं। जब भी प्रशासन की ओर से कोई नया निर्माण या नवीनीकरण किया जाता है, नए नाम की पट्टिका लगाई जाती है।
Next Story