undefined

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का करोड़ों का आलीशान बंगला ध्वस्त

शहर के पाश इलाके अल्लापुर में 500 वर्ग गज में करोड़ों की लागत से बना ये बंगला विजय मिश्रा की सास इंद्रकली देवी और पत्नी रामकली के देवी के नाम पर था।

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा का करोड़ों का आलीशान बंगला ध्वस्त
X

प्रयागराज। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के बड़े अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे आपरेशन के तहत गुरुवार को भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई की है।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के अल्लापुर इलाके में स्थित आलीशान बंगले को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त कर दिया। शहर के पाश इलाके अल्लापुर में 500 वर्ग गज में करोड़ों की लागत से बना ये बंगला विजय मिश्रा की सास इंद्रकली देवी और पत्नी रामकली के देवी के नाम पर था।

Next Story