undefined

मतांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर के भतीजे के अवैध मकान पर चला बुलडोजर, 10 संपत्तियां चिह्नित

मतांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर के भतीजे के अवैध मकान पर चला बुलडोजर, 10 संपत्तियां चिह्नित
X

बलरामपुर।

मतांतरण (धर्म परिवर्तन) कांड के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर के परिवार पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई हुई है। छांगुर के भतीजे सबरोज द्वारा कब्जाई गई जमीन पर बने अवैध मकान को आखिरकार जिला प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त कर दिया।

यह कार्रवाई रेहरामाफी गांव में की गई, जहां भारी पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी में प्रशासनिक टीम ने मकान गिराने की कार्रवाई अंजाम दी। सबरोज ने नवीन परती की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर यह भवन बनाया था, जिसे अब जमींदोज कर दिया गया है।

एसडीएम सत्यपाल प्रजापति ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मकान सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से बनाया गया था। कार्रवाई नायब तहसीलदार प्रतिमा मौर्या की निगरानी में संपन्न हुई।

अब तक 10 संपत्तियां चिह्नित, बड़ी कार्रवाई की तैयारी

राजस्व विभाग की टीम ने छांगुर, उसके सहयोगी नीतू, नवीन और बेटा महबूब की संपत्तियों का विवरण जुटाना शुरू कर दिया है। अब तक 10 संपत्तियां चिन्हित की जा चुकी हैं। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही पूरी जानकारी एकत्र होगी, अवैध संपत्तियों पर एक और बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे छांगुर के करीबी लोगों में खलबली मच गई है।

Next Story