undefined

19 नवंबर से होगी बीएड की काउंसिलिंग

मुख्य काउंसिलिंग में पहले दिन 1 से 50,000 तक स्टेट रैंक वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण रहेगा

19 नवंबर से होगी बीएड की काउंसिलिंग
X

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएड संयुक्त प्रवेश काउंसिलिंग 19 नवंबर से तीन चरणों में की जाएगी।

प्रवेश समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसमें मुख्य काउंसिलिंग और फिर पूल काउंसिलिंग के बाद सीधे प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को अपनी स्टेट रैंक के अनुसार काउंसिलिंग प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिलेगा। काउंसिलिंग के दिशा-निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www. lkouniv. ac. in पर अपलोड कर दिए गए हैं।

मुख्य काउंसिलिंग में पहले दिन 1 से 50,000 तक स्टेट रैंक वाले अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे। आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण रहेगा।

Next Story