undefined

योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से टकराया पक्षी, बडा हादसा टला

वाराणसी। वाराणसी में रविवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से पक्षी टकरा गया जिसके बाद पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। बताया जा रहा है कि 1550 फीट की ऊंचाई पर उनके चॉपर से पक्षी टकरा गया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।



बताया जा रहा है कि पायलट ने बर्ड हिट के बाद हेलिकॉप्टर को एहतियातन पुलिस लाइन ग्राउंड में वापस लैंड करा दिया। इस वजह से योगी को पुलिस लाइन ग्राउंड से वापस सर्किट हाउस लौटना पड़ा। अब वह सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे। बता दे कि जुलाई माह मे प्रधानमंत्री का वाराणसी दोरा प्रस्तावित हैै। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले कार्यक्रम की तैयारियो का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पहंुचे थे। इसी दौरान आज सवेरे के समय 1550 फीट की ऊंचाई पर उनके चॉपर से पक्षी टकरा गया। जिसके बाद पायलट ने एहतियातन चॉपर को वापिस पुलिस लाइन मे सुरक्षित लैंड करा दिया। जिसके बाद जब मुख्यमंत्री योगी चॉपर से नीचे उतरे तो पुलिस और प्रशासनिक अमले मे हडकंप मच गया। जिसके बाद योगी को पुलिस लाइन ग्राउंड से वापस सर्किट हाउस लौटना पड़ा। अब वह सड़क मार्ग से बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे।


Next Story