undefined

अपनी नैतिकता की मौत पर दो मिनट का मौन रखे भाजपाः अखिलेश यादव

हाथरस कांड में उप्र की भाजपा सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी जनता, विपक्ष व सच्चे मीडिया के दबाव से सीबीआई जांच बैठानी ही पड़ी। अब पीड़िता के अंतिम बयान के आधार पर चारों अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है।

अपनी नैतिकता की मौत पर दो मिनट का मौन रखे भाजपाः अखिलेश यादव
X

लखनऊ। हाथरस जिले में कथित गैंगरेप और हत्या के मामले में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर पीड़िता के आखिरी बयान को आधार बनाकर चारों आरोपियों पर गैंगरेप और हत्या का आरोप लगाया है। तो अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में बिना लड़े कुछ भी नहीं मिला न इंसाफ, न हक। उन्होनंे भाजपा को उसकी नैतिकता की मौत पर दो मिनट का मौन रखने की सलाह दी।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाथरस कांड को लेकर दो ट्वीट किए है। ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा, हाथरस कांड में उप्र की भाजपा सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी जनता, विपक्ष व सच्चे मीडिया के दबाव से सीबीआई जांच बैठानी ही पड़ी। अब पीड़िता के अंतिम बयान के आधार पर चारों अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई है। भाजपा सरकार से बिना लड़े कुछ भी नहीं मिलता न इंसाफ, न हक। वहीं, दूसरे ट्वीट में लिखा कि हाथरस की बेटी के प्रति हुए अन्याय को लेकर अपनी नैतिकता की मौत के साथ अनैतिक भूमिका निभाने के लिए शोक प्रकट करने की खातिर भाजपा के नेता एवं समर्थकों को कम-से-कम दो मिनट का मौन तो रखना चाहिए व स्वयं से क्षमा भी मांगनी चाहिए। आज हर बेटी-बहन वाले परिवार को थोड़ी शांति मिली है।

हाथरस के एक गांव में 14 सितंबर को दलित युवती से चार युवकों ने कथित गैंगरेप किया था। इसके बाद उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार की थीं।

Next Story