undefined

भाजपा का नारा 'बेटी बचाओ' नहीं 'तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ': राहुल

यूपी के जंगलराज में बेटियों पर जुल्म और सरकार की सीनाजोरी जारी है। कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली।

भाजपा का नारा बेटी बचाओ नहीं तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ: राहुल
X

लखनऊ। एक ओर हाथरस में युवती के साथ गैंगरेप की घटना को लेकर प्रियंका वाड्रा के साथ कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी राहुल गांधी हाथरस जा रहे हैं, वहीं ने आज एक बार फिर से ट्वीट करके योगी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा है कि भाजपा का नारा बेटी बचाओ नहीं तथ्य छुपाओ, सत्ता बचाओ है। यूपी के जंगलराज में बेटियों पर जुल्म और सरकार की सीनाजोरी जारी है। कभी जीते-जी सम्मान नहीं दिया और अंतिम संस्कार की गरिमा भी छीन ली।

पीड़िता का रात में अंतिम संस्कार किए जाने पर तीखी प्रतिÛिक्रया जताते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि ये सब सिर्फ दलितों को दबाकर उन्हें समाज में उनका स्थान दिखाने के लिए यूपी सरकार की शर्मनाक चाल है। भारत की एक बेटी का रेप-कत्ल किया जाता है, तथ्य दबाए जाते हैं और अन्त में उसके परिवार से अंतिम संस्कार का हक भी छीन लिया जाता है। ये अपमानजनक और अन्यायपूर्ण है। राहुल ने कहा कि वर्ग-विशेष के जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला। सरकार ने कहा कि ये फेक न्यूज है और पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया। ना तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना फेक थी, ना ही पीड़िता की मौत और ना ही सरकार की बेरहमी।

मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा था हाथरस की निर्भया की मृत्यु नहीं हुई है उसे एक निष्ठुर प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार की उपेक्षा ने मारा है। जब जिंदा थी तो उसकी सुनवाई नहीं हुई उसकी रक्षा नहीं हुई। उसकी मृत्यु के बाद उसे अपने घर की मिट्टी और हल्दी भी नसीब नहीं होने दी।

Next Story