गौने से तीन दिन पहले दुल्हन लापता, जंगल में पेड़ से पेड पर लटकी मिली युगल की लाश
ओम सिंह की पुत्री रुचि की शादी 30 मई को लाॅक डाउन के दौरान सहसवान इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ कर दी थी लेकिन अभी गौने की रस्म नहीं हुई थी।

बदायूं । उत्तर प्रदेश के बदायूं में बुधवार की सुबह जंगल में पेड़ से लटकती एक प्रेमी युगल की लाश मिली। लड़की का गौना शुक्रवार को होने वाला था। वह मंगलवार से लापता थी।
घटना, थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र के मुजहिदपुर गांव की है। ओम सिंह की पुत्री रुचि की शादी 30 मई को लाॅक डाउन के दौरान सहसवान इलाके में रहने वाले एक युवक के साथ कर दी थी लेकिन अभी गौने की रस्म नहीं हुई थी। शुक्रवार को उसका गौना होना था लेकिन मंगलवार रात थी वह लापता हो गई और सुबह के वक्त उसका शव लटका मिला। बुधवार सुबह गांव वालों को जंगल में शीशम के पेड़ पर प्रेमी युगल के शव लटके मिले। कुछ देर में ही वहां गांव वालों की भारी भीड़ जुट गई, परिजन भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान किसी ने यूपी 112 को सूचना दी तो पीआरवी समेत थाना पुलिस भी गांव जा पहुंची। पुलिस ने शव उतारकर कब्जे में ले लिए।
इंस्पेक्टर सिविल लाइन सुधाकर पांडे ने बताया कि अभी तक यही सामने आया है कि मामला प्रेम प्रसंग का था और इसी कारण दोनों ने आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसी आधार पर जांच की जाएगी।