अतीक के फरार साढ़ू के करोडों के मकान पर बुलडोजर चला
पीडीए की टीम आज सुबह करीब ढाई हजार वर्ग गज जमीन पर खड़े इस मकान को ध्वस्त करने बुलडोजर लेकर पहुंची थीा। पुलिस के मुताबिक अतीक का साढू इमरान जई फरार है।

X
नयन जागृति17 Nov 2020 9:36 AM GMT
प्रयागराज। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहते मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के साढ़ू इमरान जई के मकान को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
पीडीए की टीम आज सुबह करीब ढाई हजार वर्ग गज जमीन पर खड़े इस मकान को ध्वस्त करने बुलडोजर लेकर पहुंची थीा। पुलिस के मुताबिक अतीक का साढू इमरान जई फरार है। वह हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई मुकदमे चल रहे हैं। अतीक के साढ़ू इमरान जई का मकान प्रयागराज के खुल्दाबाद के चकिया इलाके में बना था। करोड़ों की कीमत के इस निर्माण को अवैध पाया गया था। बगैर नक्शा पास कराए यह मकान बनाया गया था। इमरान जई बाहुबली अतीक अहमद के काले धंधे संभालता है।
Next Story