उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण मास्टरमाइंड की कोठी पर चला बुलडोजर, प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
बलरामपुर (उत्तर प्रदेश): धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर उर्फ झांगुर बाबा के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। बलरामपुर जिले में स्थित उसकी अवैध कोठी पर बुलडोजर चलाकर निर्माण ध्वस्त किया गया।
सुबह करीब 10 बजे प्रशासनिक अमला भारी पुलिस बल और तीन बुलडोजरों के साथ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर पहुंचा। यह कोठी उसकी महिला मित्र नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर दर्ज है। ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) की जांच में सामने आया है कि लगभग 3 करोड़ रुपए की लागत से बनी यह कोठी 3 बीघा भूमि में फैली हुई थी और यहीं से छांगुर बाबा धर्मांतरण का नेटवर्क संचालित करता था।
प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुंची, तो कोठी का मुख्य गेट बंद था और उस पर ताला लगा हुआ था। अधिकारियों की मौजूदगी में ताला तोड़ा गया और घर के सभी कमरों की तलाशी ली गई।
मौके पर बलरामपुर के जिलाधिकारी पवन अग्रवाल स्वयं मौजूद रहे। इसके अलावा, स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबल भारी संख्या में तैनात किया गया था ताकि कोई अवरोध न हो।
इससे पहले प्रशासन ने कोठी को लेकर तीन नोटिस जारी किए थे, जिनमें से तीसरा नोटिस सोमवार को चस्पा किया गया था। तय समयसीमा में जवाब न मिलने पर यह बुलडोजर कार्रवाई की गई।