राजभवन पर प्रदर्शन करते सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें प्रदर्शन नहीं करने दिया।
X
नयन जागृति31 Aug 2020 10:07 AM GMT
लखनऊ। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच नीट परीक्षा के आयोजन को लेकर लगातार विरोध के बीच सोमवार को लखनऊ में राजभवन के पास विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुुलिस ने लाठी चार्ज कर उन्हें प्रदर्शन नहीं करने दिया।
कोरोना के मौजूदा हालातों को देखते हुए नीट और जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग को लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने आज राजभवन पर प्रदर्शन करने का प्रयास किया। इसकी सूचना पर पुलिस ने राजभवन के पास पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को रोका, लेकिन उनके अपनी जिद पर अडे रहने के बाद पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद राजभवन के पास भारी संख्या में फोर्स तैनात कर दिया गयाऔर छात्रों को राजभवन के सामने से हटा दिया गया है।
Next Story