undefined

कंटेनर में घुसी कार, चार लोगों की मौत

सामने से कंटनेर आ रहा था। कार उसमें घुस गई। साइकिल सवार कंटेनर और कार के बीच में फंस गया। हादसे ने सड़क पर मौजूद लोगों के होश उड़ा दिए। हर कोई मदद के लिए भागा।

कंटेनर में घुसी कार, चार लोगों की मौत
X

आगरा। आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर डौकी क्षेत्र में कुंडौल के निकट एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

मंगलवार की सुबह साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में कार एक कंटेनर में जा घुसी। चालक कंटनेर छोड़कर भाग गया। हादसे में कार सवार तीन युवक और एक साइकिल सवार की मौत हो गई। हादसा एक पेट्रोल पंप के पास हुआ। कार सवार पेट्रोल लेकर बाहर निकले थे। सामने अचानक साइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में कार चालक ने स्टेयरिंग घुमाई। सामने से कंटनेर आ रहा था। कार उसमें घुस गई। साइकिल सवार कंटेनर और कार के बीच में फंस गया। हादसे ने सड़क पर मौजूद लोगों के होश उड़ा दिए। हर कोई मदद के लिए भागा। कार सवारों को जब तक बाहर निकाला गया देर हो चुकी थी। तीनों युवकों ने कार में ही दम तोड़ दिया था। साइकिल सवार को गंभीर रूप से जख्मी हालत में इलाज के लिए भेजा गया। उसे भी बचाया नहीं जा सका।

हादसे की सूचना पर एसपी पूर्वी के बैंकट अशोक फोर्स के साथ पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि कार सवारों की पहचान कुंडौल निवासी 18 वर्षीय प्रवीण, आकाश और कल्ला के रूप में हुई। साइकिल सवार की शिनाख्त कुंडौल निवासी 36 वर्षीय रसीदी के रूप में हो गई। चारों युवक कुंडौल के निवासी थे। एक ही गांव के चार युवकों की एक हादसे में मौत से गांव में कोहराम मच गया है।

Next Story