बिना इजाजत जुलूस निकालने पर मुकदमा दर्ज
नयन जागृति24 Sept 2020 10:01 PM IST
इटावा। प्रशासन की बिना अनुमाति के जलूस निकालने और कचहरी में हंगामा करने पर आज़ाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है । पुलिस अधीक्षक सिटी रामयश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन थाने में धारा 169, 170, 188 महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अभिषेक आजाद, प्रभारी राजकुमार गौतम ,कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास समेत करीब 50 के खिलाफ दर्ज मुकदमा किया गया है। आज दोपहर भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चन्द्रशेखर आजाद के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कथित जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जिलाधिकारी इटावा के कार्यालय पर हंगामी प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
Next Story