undefined

छेडछाड के विरोध पर छात्रा की हत्या का मामला निकला कुछ और, पिता गिरफ्तार

बताया गया था कि 23 अक्टूबर की देर रात फिरोजाबाद में कुछ बदमाशों ने एक छात्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर डाली।

छेडछाड के विरोध पर छात्रा की हत्या का मामला निकला कुछ और, पिता गिरफ्तार
X

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर के प्रेम नगर में कुछ बदमाशों ने घर मे घुसकर एक छात्रा की गोली मारकर हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए दावा किया है कि बाप ने ही बेटी को गोली मारी थी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले बताया गया था कि 23 अक्टूबर की देर रात फिरोजाबाद में कुछ बदमाशों ने एक छात्रा की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर डाली। मामला थाना रसूलपुर के प्रेम नगर का है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर 16 वर्षीय छात्रा को गोली मारकर मौत के घाट उतारने के बाद फरार हो गए। घटना के पीछे का कारण छात्रा से हुई छेड़छाड़ का विरोध करना बताया गया था। अब मामले की जांच में सामने आया कि पिता ने ही बेटी की हत्या की थी और तीन लोगों के खिलाफ उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी।

Next Story