हाथरस कांड की जांच में सीबीआई ने पकड़ा गडबडझाला
सीबीआई ने रजिस्टर की जांच की तो पाया कि जेल गये एक आरोपी की स्कूल में दो जन्म तिथि दर्ज हैं।
हाथरस। बूलगढ़ी में युवती की गैंगरेप और हत्या के आरोपी की उम्र को लेकर सीबीआई ने बडा गडबडझाला पकडा है।
इस मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आरोपी को अल्प व्यस्क बताए जाने के बाद इसकी जांच के लिए गांव के प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर को रिकार्ड सहित तलब किया। हेड मास्टर अभिलेख लेकर सुबह दस बजे कैम्प कार्यालय पहुंच गए। सीबीआई ने रजिस्टर की जांच की तो पाया कि जेल गये एक आरोपी की स्कूल में दो जन्म तिथि दर्ज हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने कक्षा तीन में स्कूल छोड़ दिया था। दो साल बाद उसने फिर से प्रवेश लिया। जिस वक्त उसने स्कूल छोड़ा था, उस वक्त दर्ज जन्मतिथि के हिसाब से वह बीस साल दस माह का है। इसके बाद दोबारा प्रवेश के समय दर्ज जन्म तिथि के हिसाब से वह 17 साल दस महीने का है। सीबीआई की जांच में यह मामला पकडे जाने के बाद बीएसए विभाग में हडकंप मचा है।