सीबीआई ने हाथरस के चश्मदीदों से किए सवाल
सीबीआई ने थाना चंदपा और जिला अस्पताल में पीड़िता व उसकी मां का वीडियो बनाने वाले लोगों से भी पूछा कि जिस वक्त पीड़िता थाने आयी थी तो उसकी हालत कैसी थी।
X
नयन जागृति6 Nov 2020 8:01 AM GMT
हाथरस। बूलगढ़ी गांव में कथित गैंगरेप व हत्या के मामले की जांच में सीबीआई ने अपने कैम्प कार्यालय में दो लोगों को बुलाकर उनसे पूछताछ की। सीबीआई ने थाना चंदपा और जिला अस्पताल में पीड़िता व उसकी मां का वीडियो बनाने वाले लोगों से भी पूछा कि जिस वक्त पीड़िता थाने आयी थी तो उसकी हालत कैसी थी। उसने अपने बयानों में क्या कहा था। दूसरी ओर पीड़ित परिवार से मिलने आने वालों का सिलसिला जारी है। राष्ट्रीय दलित बचाओ मोर्चा के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कामवाल, सुरेन्द्र वाल्मीकि, ओपी शुक्ला आदि मौजूद रहे। इन सभी ने काफी देर पीड़ित परिवार से बात की।
Next Story