सीबीआई टीम फिर पहुंची हाथरस पीडिता के गांव
सीबीआई की टीम एक बार फिर आज पीडिता के घर पर गई और वहां पूछताछ की। सीबीआई की टीम आज तीसरी बार गांव में पहुंची। उसने जिला अस्पताल का रिकाॅर्ड खंगालने के अलावा कई अन्य लोगों से पूछताछ की है।
X
नयन जागृति17 Oct 2020 9:16 AM GMT
हाथरस । युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और मौत के मामले में सीबीआई की टीम ने आज भी अपना अभियान जारी रखा। इस दौरान उक्त टीम लगातार लोगों से पूछताछ कर सबूत जुटा रही है।
सीबीआई की जांच के दौरान गत दिवस एक युवक ने खुद को प्रथम चश्मदीद बताते हुए बयान दर्ज कराए थे। अपने भाई के साथ वहां पहुंचे युवक विक्रम उर्फ छोटू के बयान दर्ज किए गए। उसका कहना था कि यह घटना उसके खेत पर ही हुई है। जब घटना हुई तो उस समय पीड़िता की मां व भाई वहां मौजूद थे। सीबीआई की टीम एक बार फिर आज पीडिता के घर पर गई और वहां पूछताछ की। सीबीआई की टीम आज तीसरी बार गांव में पहुंची। उसने जिला अस्पताल का रिकाॅर्ड खंगालने के अलावा कई अन्य लोगों से पूछताछ की है।
Next Story