undefined

सीबीआई टीम ने कराई हाथरस में घटना स्थल की वीडियो ग्राफी

टीम के आने से पहले हाथरस पुलिस ने घटनास्थल को अपने घेरे में ले लिया और आम लोगों को घटनास्थल पर नहीं जाने दिया गया। फारेंसिक जांच के साथ सीबीआई यहां एक अस्थाई कार्यालय भी बना सकती है।

सीबीआई टीम ने कराई हाथरस में घटना स्थल की वीडियो ग्राफी
X

हाथरस। प्रदेश सरकार के अनुराध पर हाथरस मामले की जांच करने पहुंची सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम ने मंगलवार को पीडिता के गांव पहुंच कर घटना स्थल पर पहुंच कर वहां की वीडियोग्राफी की।

मामले की जांच शुरू करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी की फाॅरेंसिक टीम ने चंदपा थाने से घटनास्थल पर पहुंचकर घटना स्थल की वीडियो रिकाॅर्डिंग कराई। टीम के आने से पहले हाथरस पुलिस ने घटनास्थल को अपने घेरे में ले लिया और आम लोगों को घटनास्थल पर नहीं जाने दिया गया। फारेंसिक जांच के साथ सीबीआई यहां एक अस्थाई कार्यालय भी बना सकती है।

ज्ञात रहे कि पीड़ित परिवार के लोग गत दिवस इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष पेश हुए थे। वे सोमवार देर रात पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच वापस हाथरस लौटे।

Next Story