undefined

बंदरों के डर से पांचवी मंजिल से कूदे चार्टेड अकाउंटेंट की मौत

सीए कंचन कुशवाहा किसी काम से पांचवी मंजिल की छत पर गए थे। बताया गया है कि वहां बंदरों के झुंड ने उन्हें घेर लिया।

बंदरों के डर से पांचवी मंजिल से कूदे चार्टेड अकाउंटेंट की मौत
X

वाराणसी। चार्टेड अकाउंटेंट ने बंदरों के हमले से बचने के लिए छत से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई।

कोतवाली इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया जिले के बड़ा गणेश इलाके में यह हादसा हुआ। सूत्रों के अनुसार सीए कंचन कुशवाहा किसी काम से पांचवी मंजिल की छत पर गए थे। बताया गया है कि वहां बंदरों के झुंड ने उन्हें घेर लिया। उनसे बचने के लिए वह सीढ़ी की ओर भागे लेकिन वहां भी मौजूद बंदरों ने उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने पास की छत पर कूदने प्रयास किया, लेकिन नीचे गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले को आत्महत्या की दृष्टि से भी देख रही है। बताया गया है कि कंचन संपन्न परिवार से थे, लेकिन वे कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे। ऐसे में पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का हो सकता है।

Next Story