- एसडीएम के मुख्यालय बैठाने पर वकीलों में रोष
- महिला के प्लाट पर कब्जे को लेकर क्रांतिसेना ने की शिकायत
- विशेष लोक अभियोजक प्रदीप कुमार ने एनडीपीएस कोर्ट में 2 माह में 57 मुकदमों में कराई सजा
- सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग क्षेत्र को सील करने और नमाज में बाधा ना होने के दिए आदेश
- चालक की हत्या कर ट्रैक्टर लूट के तीन आरोपियों को कैद व जुर्माना
- जनपद न्यायधीश ने किया परिवर्तन की धारा पुस्तक का विमोचन
- गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?
- जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में
- ड्रीम प्रोजेक्ट लटकाने पर जेई को चेयरपर्सन का नोटिस
- आपत्तिजनक पोस्ट पर सपा नेता गिरफ्तार
बंदरों के डर से पांचवी मंजिल से कूदे चार्टेड अकाउंटेंट की मौत
सीए कंचन कुशवाहा किसी काम से पांचवी मंजिल की छत पर गए थे। बताया गया है कि वहां बंदरों के झुंड ने उन्हें घेर लिया।

वाराणसी। चार्टेड अकाउंटेंट ने बंदरों के हमले से बचने के लिए छत से छलांग लगा दी। इससे उसकी मौत हो गई।
कोतवाली इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय ने बताया जिले के बड़ा गणेश इलाके में यह हादसा हुआ। सूत्रों के अनुसार सीए कंचन कुशवाहा किसी काम से पांचवी मंजिल की छत पर गए थे। बताया गया है कि वहां बंदरों के झुंड ने उन्हें घेर लिया। उनसे बचने के लिए वह सीढ़ी की ओर भागे लेकिन वहां भी मौजूद बंदरों ने उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने पास की छत पर कूदने प्रयास किया, लेकिन नीचे गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले को आत्महत्या की दृष्टि से भी देख रही है। बताया गया है कि कंचन संपन्न परिवार से थे, लेकिन वे कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे। ऐसे में पुलिस का कहना है कि मामला आत्महत्या का हो सकता है।