undefined

चौकी इंचार्ज ने चेकिंग के बहाने रोककर लड़की का मोबाइल नंबर लेकर की गंदी बात

आरोपी दरोगा का कहना है कि पूरा परिवार आपराधिक पृष्ठभूमि का है। मेरा प्रोफाइल फोटो मेरे नाम से किसी और मोबाइल फोन में सेव करके मेरी ओर से फर्जी मैसेज किए गए। इसकी जांच हो चुकी है। मेरे नंबर से कोई काॅल नहीं की गई है।

चौकी इंचार्ज ने चेकिंग के बहाने रोककर लड़की का मोबाइल नंबर लेकर की गंदी बात
X

बस्ती। एक दरोगा ने खाकी को कलंकित करते हुए जो काम शुरू किया उससे अधिकारी भी हैरान हैं। बताया गया है कि चेकिंग के बहाने लड़की को रोककर उसने मास्क न पहनने पर टोका और फिर उसके हाथ पैर जोडने पर उसका मोबाइल नंबर लेकर उसे छोड दिया। दरोगा के सिर पर आशिकी का भूत सवार हुआ तो उसने लड़की को फोन करने के साथ अभद्र मैसेज भेजने शुरू कर दिए। बाद में लड़की ने सबूतों के साथ आला अफसरों से शिकायत की तो दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। लड़की ने महिला आयोग से मामले की शिकायत की तो दरोगा को सस्पेंड करके मामले पर जांच बिठा दी गई है।

लड़की ने आरोप लगाया है कि चैकी इंचार्ज दरोगा उससे फोन पर गंदी बातें करता था और अभद्र मैसेज भी भेजता था। लड़की का आरोप है कि नंबर ब्लाॅक करने के बाद दारोगा ने गांव में विपक्षियों के साथ मिलकर उसके परिवार के खिलाफ चार-चार मुकदमे दर्ज कर दिए। लड़की ने आईजी से इस मामले की शिकायत करते हुए अपने परिवार की रक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि दारोगा ने लड़की को फोन करके और गांव में विवाद की सूचना मिलने पर बिना फोर्स अकेले जाने की गलती जरूर की लेकिन लड़की के परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमे बिल्कुल सही हैं। आरोपी दरोगा का कहना है कि पूरा परिवार आपराधिक पृष्ठभूमि का है। मेरा प्रोफाइल फोटो मेरे नाम से किसी और मोबाइल फोन में सेव करके मेरी ओर से फर्जी मैसेज किए गए। इसकी जांच हो चुकी है। मेरे नंबर से कोई काॅल नहीं की गई है। लड़की के भाइयों के खिलाफ दर्ज मुकदमों में मेरे खिलाफ पेशबंदी की जा रही है। इन लोगों ने मुझे बंधक बनाकर मेरे साथ भी मारपीट की थी। जान से मारने की कोशिश की थी। गांववालों ने इनके खिलाफ धरना दिया था।

Next Story