- एसडीएम के मुख्यालय बैठाने पर वकीलों में रोष
- महिला के प्लाट पर कब्जे को लेकर क्रांतिसेना ने की शिकायत
- विशेष लोक अभियोजक प्रदीप कुमार ने एनडीपीएस कोर्ट में 2 माह में 57 मुकदमों में कराई सजा
- सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग क्षेत्र को सील करने और नमाज में बाधा ना होने के दिए आदेश
- चालक की हत्या कर ट्रैक्टर लूट के तीन आरोपियों को कैद व जुर्माना
- जनपद न्यायधीश ने किया परिवर्तन की धारा पुस्तक का विमोचन
- गर्मी से पेट्रोल और डीजल का क्या रिश्ता है?
- जिले की चीनी मिलों का पेराई सत्र अंतिम दौर में
- ड्रीम प्रोजेक्ट लटकाने पर जेई को चेयरपर्सन का नोटिस
- आपत्तिजनक पोस्ट पर सपा नेता गिरफ्तार
संघ प्रमुख की बैठक में लव जेहाद पर चिंता

कानपुर। संघ प्रमुख मोहन भागवत की प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में लव जेहाद के मामलों पर सख्त रुख अपनाने की जरूरत बताते हुए रणनीति पर चर्चा की गई। प्रांतीय पदाधिकारियों ने संघ प्रमुख के सामने कानपुर और बुंदेलखंड में तेजी से बढ़ रहे धर्म परिवर्तन के मामलों को उठाया। कानपुर में गत दो महीने में युवतियों के धर्म परिवर्तन के 11 मामले सामने आ चुके हैं। पूरे इलाके में धर्म परिवर्तन के 20 से ज्यादा मामलों का पता चला है। संघ प्रमुख ने धर्मांतरण के मामलों पर पर चिंता जताई है। धार्मिंक पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फांसने, ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन के मामले सामने आए हैं।
कुछ नाबालिग बच्चियां भी इसका शिकार हुई हैं। ऐसे में यह गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है। गैर समुदाय के युवक सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं और पैसे का भी प्रयोग किया जाता है। कई आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए तो आर्थिक रूप से कमजोर आरोपियों के पक्ष में हाई कोर्ट में महंगे से महंगे वकील खड़े कर दिए गए। आर्थिक रूप से कमजोर आरोपियों के पास इतनी बड़ी फंडिंग कहां से हो रही है, यह एसआईटी के लिए जांच का विषय बना हुआ है। सिविल लाइन स्थित क्षेत्र प्रचारक वीरेंद्रजीत के आवास पर संघ प्रमुख ने प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ बैठक में कानपुर-बुंदेलखंड के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया था। बैठक में कोरोना काल में किए गए कार्यों को परखा गया।