undefined

कोरोनाः कोर्ट दो दिन के लिए बंद

शामली। कैराना स्थित न्यायालय में कार्यरत लेखा लिपिक व एक अधिवक्ता के एक दिन पूर्व कोरोना पाॅजिटिव मिले है जिसके चलते प्रशासनिक कार्यालय जनपद शामली की ओर से विशेष आदेश जारी किए गये हैं। जिसके चलते कोर्ट को दो दिन के लिए बंद रखा जाएगा। शामली के जिला जज डा. अजय कुमार शामली की ओर से भी आदेश जारी किया गया है। उन्होंने आदेश जारी किया कि कोरोना संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले लोग अपनी जांच कराए। इस दौरान न्यायालय परिसर व कार्यालय को सेनिटाइज किया जाएगा। उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार शुक्रवार वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायिक कार्य अपने आवासीय कार्यालय से आनलाइन माध्यम से किए गए। जबकि सैनिटाइज हो जाने के उपरांत 31 अगस्त से जनपद न्यायालय में पुनः काम होगा। वहीं, कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

Next Story