कोरोना पीडित रीता बहुगुणा हालत बिगडने के बाद मेदांता हाॅस्पिटल में भर्ती
रीता बहुगुणा जोशी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के पीजीआई से गुरुग्राम के मेदांता हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

X
नयन जागृति10 Sep 2020 7:39 AM GMT
गुरुग्राम। कोरोना से पीडित प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के पीजीआई से गुरुग्राम के मेदांता हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। लखनऊ से एयर एम्बुलेंस के जरिए मेदांता हाॅस्पिटल ला कर वहां भर्ती कराया गया है।
सर्दी और बुखार के लक्षण लगने पर सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कोरोना जांच कराई गई थी। इसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें पीजीआई के राजधानी लखनऊ के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया थ। बुधवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद बीती शाम एयर एम्बुलेंस से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हाॅस्पिटल लाया गया। याद रहे कि रीता बहुगुणा जोशी के पति पहले से ही कोरोना से पीडित होने के कारण गुरुग्राम के मेदांता हाॅस्पिटल में भर्ती हैं।
Next Story