undefined

अपनी ही शादी में दावत के लिए गाय काटता दूल्हा गिरफ्तार, निकाह रद्द

उसकी आज बारात जानी थी। पकडे गए अन्य आरोपियों में अब्दुल सलाम, बाबू हाजी, मोहम्मद रफी, भूरा, मोहम्मद इस्लाम, और मोहम्मद यासीन शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के लोग हैं। बुधवार को दावत ए वलीमा के लिए गोकशी की जा रही थी।

अपनी ही शादी में दावत के लिए गाय काटता दूल्हा गिरफ्तार, निकाह रद्द
X

रामपुर। टांडा में एक युवक की शादी की तैयारियों में उस समय विघ्न पड गया जब एक सूचना पर पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों को गोकशी करते रंगे हाथ पकड़ कर जेल भेज दिया। बताया गया है कि शादी के लिए दावत के लिए घर में गोकशी की जारही थी। मौके से एक कुंतल गोमांस और काटने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद आज होने वाला युवक का निकाह भी रद्द हो गया।

पुलिस के अनुसार थाना टांडा क्षेत्र के लालपुर कला गांव में देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में शादी वाले घर में गोकशी की जा रही है। इसके बाद चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। गोकशी को देख घेराबंदी करने के बाद पुलिस ने दूल्हे यासीन समेत परिवार के 6 लोगों को पकड़ लिया। उसकी आज बारात जानी थी। पकडे गए अन्य आरोपियों में अब्दुल सलाम, बाबू हाजी, मोहम्मद रफी, भूरा, मोहम्मद इस्लाम, और मोहम्मद यासीन शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के लोग हैं। बुधवार को दावत ए वलीमा के लिए गोकशी की जा रही थी। गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। दूल्हे की गिरफ्तारी के बाद निकाह रद्द हो गया है।

Next Story