undefined

आगरा में दिनदहाड़े प्राॅपर्टी डीलर की हत्या

बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके सिर में गोली मार दी। वारदात राजेश्वर मंदिर के नजदीक हुई।

आगरा में दिनदहाड़े प्राॅपर्टी डीलर की हत्या
X

आगरा। ताजनगरी के थाना सदर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मारकर प्राॅपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई।

सूत्रों के अनुसार वह घर के पास किसी काम से आए थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके सिर में गोली मारकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी गई है। तहसील में रजिस्ट्री का काम करने वाले और प्राॅपर्टी डीलर हरीश पचैरी किसी काम से घर से बाहर आए थे। तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनके सिर में गोली मार दी। वारदात राजेश्वर मंदिर के नजदीक हुई। सूचना पाकर एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि एक युवकी की हत्या की सूचना मिली थी। फौरन मौके पर पुलिस की टीम पहुंची थी। उन्होंने बताया कि बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है।

Next Story